नोएडा में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए छोटी उम्र की लड़कियों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई गई. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी इस कार्यक्रम में शामिल हुईं. डॉक्टर डी के गुप्ता ने बताया कि 15 साल से पहले वैक्सीन लगाने से कैंसर होने का खतरा 99% तक कम हो जाता है. उन्होंने कहा कि 9 से 15 साल की उम्र में दो डोज और 15 से 26 साल तक तीन डोज लगाई जा सकती हैं.