scorecardresearch

Noida: पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा का अनूठा संगम... सरकारी स्कूल में गन्ने के वेस्ट से बना इको-फ्रेंडली क्लासरूम

नोएडा के एक सरकारी स्कूल में गन्ने के वेस्ट से एक अनोखे इको-फ्रेंडली क्लासरूम का निर्माण किया गया है. यह क्लासरूम दुनिया का पहला ऐसा निर्माण है जो गन्ने के वेस्ट से तैयार किया गया है. गन्ने का जूस निकालने के बाद बचे हुए बुरादे से ईंटें और ब्लॉक बनाए गए, जिनसे इस क्लासरूम को तैयार किया गया है. इस क्लासरूम का तापमान बाहर के तापमान से हमेशा अलग रहेगा; गर्मी में अंदर कम और सर्दी में अंदर ज्यादा होगा. यह पूरी तरह से भूकंपरोधी और फायरप्रूफ है. इस क्लासरूम को बनाने में 3500 शुगरक्रेट का इस्तेमाल किया गया है. इससे सामान्य ईंटों के इस्तेमाल की तुलना में 1875 किलो कम कार्बन एमिशन होगा.