शुक्रवार से बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में बाइकिंग की मोटो जीपी रेस शुरू हो रही है. रफ्तार का ये रोमांच 3 दिन तक चलेगा. मोटो जीपी रेस में दुनिया के नामचीन बाइक राइडर और रेसर हिस्सा लेंगे और नया रिकॉर्ड कायम करने की कोशिश करेंगे. इसी बीच यहां ऑटो इंडस्ट्री के लिए निवेशकों को भी रिझाने की कोशिश होगी.
MotoGP biking race is starting from Friday at Buddha International Circuit. This thrill of speed will last for 3 days. Famous bike riders and racers of the world will participate in the Moto GP race and will try to set a new record.