scorecardresearch

Noida: पूरी सोसाइटी का कराया 210 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस, प्राकृतिक आपदा से लेकर चोरी तक से मिलेगी सिक्योरिटी

आपने लाइफ इंश्योरेंस, कार इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में सुना होगा, मगर क्या आपने कभी सोसायटी इंश्योरेंस के बारे में सुना है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गौर सिटी के गैलेक्सी नॉर्थ रेवन्यू सोसायटी का 210 करोड़ रुपए का इंश्योरेंस कराया गया है. इस बीमा में प्राकृतिक आपदा से लेकर चोरी तक कवर होगी और इसके लिए फ्लैट मालिक को एक साल में सिर्फ 50 से 60 रुपये देने होंगे.

You must have heard about Life Insurance, Car Insurance, Health Insurance, but have you ever heard about Society Insurance. The Galaxy North Revenue Society of Gaur City, Greater Noida West has been insured for Rs 210 crore. This insurance will cover from natural calamity to theft and for this, the flat owner will have to pay only 50 to 60 rupees in a year.