ये हैं नोएडा में रहने वाली गायिका सरोज मिश्रा. इनका घर किसी म्यूजिक स्टूडियो से कम नहीं. हारमोनियम और तानपुरे पर ये रोजाना अपने लिखे शब्दों को संगीत के सुरों में पिरोती हैं. 1248 गाने अब तक लिख चुकी हैं. कई डायरी और पन्ने भर चुके हैं लेकिन वो कहती हैं मन नहीं भरा. उन्हें गाना लिखने, और गाने की प्रेरणा रामजी देते है.
This is Noida-based singer Saroj Mishra. Their house is no less than a music studio. She puts her written words into musical notes every day on harmonium and tanpura. Has written 1248 songs so far. Many diaries and pages have been filled but she says her mind is not filled. Ramji inspires him to write and sing songs.