मंगोलिया की सरजमीं पर इन दिनों हिंदुस्तान के जवान अपने शौर्य का प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगोलियन आर्मी के साथ सेना 15 दिनों के युद्धाभ्यास में जुटी है. इस युद्धाभ्यास में दोनों देशों की सेनाएं पहाड़ों में होने वाले ऑपरेशन में अपना युद्ध कौशल दिखा रही हैं.
The Indian Army is engaged in a 15-day exercise with the Mongolian Army. In this exercise, the armies of both countries are showing their fighting skills in the operation in the mountains. Watch the Video to know more.