हिन्दुस्तान भर में मॉनसून छा गया है. हर जगह बारिश हो रही है. आसमान से पानी तो बरस रहा है, लेकिन जमीन तक आते आते वो आफत में बदल जा रहा है. बारिश के चलते देश की ज्यादातर नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. मैदान से लेकर पहाड़ तक जल तांडव देखने को मिल रहा है. जिसकी वजह से तमाम लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. और कहीं कहीं तो हालात ऐसे बन रहे हैं कि रेस्क्यू तक की नौबत आ जा रही है. कहां कैसे हालात हैं, ये जानने के लिए देखिए..हमारी ये रिपोर्ट.
After torrential rains in the capital Delhi, it turned into a river. Here too, the deadly potholes on the road increased the difficulties of the people. So in Uttar Pradesh too, flood was seen on the roads.