scorecardresearch

Gujarat: गर्मी से इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी बेहाल, इलाज कर जान बचाने में जुटी है ये संस्था

गुजरात में पड़ रही भीषण गर्मी से पशु और पक्षी भी परेशान हैं. अहमदाबाद के पांजरापोल स्थित जीवदया चैरिटेबल ट्रस्ट में बीतें 20 दिनों में 1500 पक्षी और 500 पशुओं को इलाज के लिए लाया गया है. गर्मी में पशु और पक्षियों को हो रही समस्याओं के बारें में जीवदया चैरिटेबल ट्रस्ट के डॉक्टर रौनक पंचाल ने बताया कि गर्मी की वजह से बीतें 20 दिनों में 2,000 पशु और पक्षियों को इलाज के लिए लाया गया है.

Due to the scorching heat, the condition of about 2,000 animals and birds in Ahmedabad alone is dire, which has been treated.