scorecardresearch

अब चुनाव प्रचार में बच्चों का नहीं होगा इस्तेमाल, Election Commission ने राजनीतिक दलों के लिए जारी की सख्त गाइडलाइन... देखिए और भी खबरें

अब चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं होगा. मतलब अब चुनाव के दौरान बच्चे पोस्टर चिपकाते, पैम्फलेट बांटते, या फिर रैलियों में नारे लगाते नहीं दिखेंगे. चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार में बच्चों के किसी भी रूप में इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्शन कमीशन ने राजनीतिक दलों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की है.

Now children will not be used in election campaign. This means that now children will not be seen pasting posters, distributing pamphlets, or raising slogans in rallies during elections. The Election Commission has banned the use of children in any form in election campaigning.