scorecardresearch

अब गर्मी से नहीं जूझेंगे जंगली जानवर, वन विभाग ने जंगल में बनाए छोटे-छोटे तलाब

गर्मी का मौसम इंसानों के साथ साथ जंगली जानवरों के लिए बेहद चुनौती भरा होता है. गुजरात के गिर में वन्य जीवों को पानी के लिए भटकना ना पड़े इसके लिए जंगल में खास इंतजाम किए गए हैं. वन विभाग ने जंगल में छोटे छोटे तालाब बनाए हैं जहां वन्य जीव आसानी से अपनी प्यास बुझा सकते हैं.

The summer season is very challenging for humans as well as wild animals. In Gujarat's Gir, special arrangements have been made in the forest so that the wild animals do not have to wander for water. The forest department has made small ponds in the forest where wild animals can easily quench their thirst.