scorecardresearch

ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े काम करवाने के लिए अब नहीं लगाने होंगे आरटीओ के चक्कर, देखिए पूरी खबर

न्यूज पथ पर आगे पब्लिक होर्डिंग पर लोगों के लिए एक काम की खबर है. गाड़ी और ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े काम करवाने के लिए अब आरटीओ ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे. रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवेज मंत्रालय ने RTO सेवाओं के लिए एक नया नोटिस जारी किया है. इसके तहत मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन और परमिट जैसी RTO की 58 सेवाओं को पूरी तरह ऑनलाइन करने का फैसला किया है.

Now you will not have to visit the RTO office to get the work related to vehicle and driving license done. All these 58 services of RTO will be given to the people through Aadhaar authentication. After this step of the Ministry, people will not need to go to the RTO office.