scorecardresearch

हर साल बढ़ रही पक्षियों की संख्या, विदेशी परिंदों से गुलजार जलाश्य

उदयपुर शहर में हर साल देशी-विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं और इन सबके आकर्षण का केंद्र होते होते हैं, यहां के जलाशयों में आने वाले मेहमान पक्षी. सर्दियों की शुरुआत के साथ ही मेवाड़ क्षेत्र के जलाशयों में विदेशी प्रवासी परिंदों का आना शुरू हो गया है. साल के 4 महीने ये प्रवासी पक्षी हजारों किलोमीटर की यात्रा करके मेवाड़ के इन जलाशयों में अपना बसेरा करने पहुंचते हैं.

Every year domestic and foreign tourists visit the city of Udaipur and the center of attraction for all of them are the guest birds that come to the reservoirs here. With the onset of winter, foreign migratory birds have started arriving in the reservoirs of Mewar region. For 4 months of the year, these migratory birds travel thousands of kilometers to reach their abode in these reservoirs of Mewar.