ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने विधायकों के निलंबन और महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के विरोध में ओडिशा विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जमकर झड़प हुई. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने करने के लिए पानी की बौछारें भी की. वहीं BJD विधायकों ने 'गंगा जल' छिड़ककर विधानसभा को शुद्ध करने का दावा किया. इस घटना के बाद बीजेपी ने कांग्रेस और BJD दोनों पर विधानसभा की गरिमा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया.