भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी देव दीपावली की रौशनी और खुशी से सराबोर है. काशी के मंदिर, घाट, गलियां और बाज़ार आस्था से जुड़े इस पर्व के उल्लास में डूबे हैं. ऐसा ही नजारा देखने को मिला नमो घाट से जहां असंख्य दीयों की रोशनी से ये घाट झिलमिला उठे है. पौराणिक इतिहास में देव दीपावली का अलग-अलग रूपों में जिक्र मिलता है.
The temples, Ghats, streets and markets of Kashi are immersed in the joy of dev Deepawali. A similar view was seen from Namo Ghat where the Ghat shimmered with the light of innumerable lamps on dev Deepawali.