scorecardresearch

Onam 2025: केरल में ओणम...अरुणाचल प्रदेश में सोलुंग उत्सव की धूम, देखिए देश में त्योहारों के रंग

केरल से ओणम के त्योहार की पारंपरिक तस्वीरें सामने आईं...जहां अरनमूला के श्री पार्थसारथी मंदिर में रसद से लदी एक नाव का पारंपरिक आगमन हुआ...इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए...ये नाव भव्य ओणम उत्सव के लिए प्रसाद लेकर आई, जो लगभग 60 साल पुरानी परंपरा का प्रतीक है. वहीं, अरुणाचल प्रदेश में सोलु उत्सव की झलक दिखाई दी. यह आदिवासी संस्कृति से जुड़ा पर्व खेती-बाड़ी से संबंधित है और बुवाई के मौसम के बाद मनाया जाता है. इसमें ईश्वर से अच्छी फसल और सुख-समृद्धि की कामना की जाती है. ये उत्सव देश की विविध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हैं.