scorecardresearch

Onam Festival: केरल में धूमधाम से मनाया गया ओणम, सेलीब्रेशन में शामिल हुए सीएम पिनाराई विजयन

ओणम का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर तिरुवनंतपुरम से पारंपरिक तस्वीरें सामने आईँ. जहां एक परिवार ने ओणम के मौके पर खास तोरण बनाया. वहीं अर्नाकुलम में भी लोग भगवान विष्णु और महाबली की आराधना के लिए जुटे. लोगों के साथ केरल के सीएम पिनाराई विजयन भी ओणम के सेलीब्रेशन में शामिल हुए.

The festival of Onam was celebrated with pomp. Traditional pictures from Thiruvananthapuram came to the fore on this occasion. Where a family made a special toran on the occasion of Onam.