scorecardresearch

Onion Price Hike: 80 से 100 रुपए तक जा पहुंचा प्याज का दाम, जानिए कब मिलेगा सस्ता प्याज..देखिए ये रिपोर्ट

प्याज के दामों ने चार दिनों में जबरदस्त छलांग लगाई है... कुछ दिनों पहले जो प्याज 30 से 40 रुपए किलो के भाव से बिक रहा था.वो अब 80 से 100 रुपए तक जा पहुंचा है. ऐसे में सवाल है कि सस्ता प्याज हमारे आप तक कब पहुंचेगा.इसकी आगे करेंगे बात...लेकिन उससे पहले आपको दिखा देते हैं कि कैसे महंगा प्याज लोगों के लिए इस वक्त परेशानी का सबब बना हुआ है.मुंबई की बात करें तो यहां वाशी APMC में थोक में प्याज 50 रुपये प्रति किलो और रिटेल में 80 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.दिल्ली में भी प्याज की कीमत 80 से 90 रुपए किलो बनी हुई है.यूपी के कानपुर में भी प्याज के दामों में उछाल देखा जा रहा है...तो चलिए आपको दिखाते हैं कि प्याज के दाम पर लोगों का क्या कहना है.

Onion prices have made a huge jump in four days. The onion which was being sold at the price of Rs 30 to Rs 40 per kg a few days ago has now reached Rs 80 to Rs 100. Watch the Video to know more.