सर्विस सेंटर के नाम पर हो रही ऑनलाइन ठगी से जुड़ी एक खबर है. अक्सर हमारे घरों में रखे सामान जब खराब होते हैं हम गूगल पर जाकर उसके सर्विस सेंटर की तलाश करते हैं. लेकिन अक्सर हम इस बात से अंजान रहते हैं कि सर्विस सेंटर की फर्जी वेबसाइट बनाकर भी धोखा दिया सकता है. ऐसे फर्जी सर्विस सेंटर की वेबसाइट से आप सतर्क रहें और इसके लिए जरूरी है इस फर्जीवाडे पर हॉर्न बजाया जाए.
There is a news related to online fraud in the name of service center. Often when the things kept in our homes get damaged, we go to Google and search for its service center. But often we are unaware of the fact that one can cheat even by creating a fake website of the service center.