वाघा बॉर्डर पर होने वाली बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का हिस्सा हर हिंदुस्तानी बनना चाहता है. अब बीएसएफ ने इसे लेकर एक नई पहल करते हुए इसे और सुविधाजनक बनाने की कोशिश की है. देश के दूसरे बड़े संस्थानों और कार्यक्रम की तर्ज पर अब इस सेरेमनी को देखने के लिए आपको मौके पर पहुंच कर बीएसएफ की व्यवस्था के मुताबिक बैठने की जरूरत नहीं पड़ेगी. बल्कि आप अपनी मर्जी की सीट घर बैठे-बैठे हासिल कर सकेंगे.
All those who want to see the Beating Retreat ceremony at the Wagah Border can now book their seats online. Watch this video to know the process.