scorecardresearch

Open Library: कुदरत के बीच बसाई गई है ओपन लाइब्रेरी, पढ़ाई करने के लिए बनाए गए हैं कुटीर

हॉल और कमरों के अंदर तो आपने कई लाइब्रेरी देखी होंगी. लेकिन गुजरात के नवसारी में ओपन लाइब्रेरी तैयार की गई है. ये लाइब्रेरी हरियाली के बीच खोली गई है, जहां छोटे-छोटे कुटीर बनाए गए हैं. इनमें बैठकर छात्र पढ़ाई कर सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले कई छात्र इन कुटीर में बैठे दिख जाएंगे. यहां आम के पेड़ के नीचे और चीकू के बाग में भी पढ़ाई होती है. कुदरती एहसास और पक्षियों की चहचहाट से माहौल हमेशा खुशनुमा बना रहता है. बीच-बीच में ताजी हवा का झोंका छात्रों को तरोताजा कर जाता है. इस लाइब्रेरी में ओपन जिम भी है और ओपन थियेटर भी. जहां छात्रों को अपना हुनर दिखाने का मौका भी मिलता है.

You must have seen many libraries inside the halls and rooms. But an open library has been prepared in Navsari, Gujarat. This library has been opened amidst greenery, where small cottages have been built. Students can study sitting in these. Many students preparing for competitive exams will be seen sitting in these cottages. Here studies take place under the mango tree and also in the sapota garden. The atmosphere always remains pleasant due to natural feeling and chirping of birds. In between, the gust of fresh air refreshes the students. There is also an open gym in this library and also an open theatre. Where students also get a chance to show their skills.