scorecardresearch

Bahraich Wolf Operation: आखिरी दो भेड़ियों का होगा शिकार, पुलिस के साथ ग्रामीण भी दे रहे साथ

बहराइच (Bahraich) में ऑपरेशन भेड़िया (Wolf) पूरी तेजी के साथ चलाया जा रहा है. उम्मीद है कि आखिरी बचे 2 भेड़ियों को भी जल्द तलाश लिया जाएगा. इस काम में भी वन विभाग (Forest Department) और पुलिस के साथ ग्रामीण (Local) भी पूरा सहयोग दे रहे हैं. सुबह से ही दल बल के साथ भेड़ियों की तलाश शुरू कर दी गई है.