Operation Bhediya: बहराइच में भेडियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने कोशिशें तेज़ कर दी है. कई नई तरकीब का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि भेड़िए जल्द से जल्द पकड़ में आ सके और लोगों को भेड़ियों के आतंक से राहत मिल सके. वहीं रात-रात भर जागकर ड्रोन से पूरे इलाके पर नज़र रखी जा रही है. कई गांवों में तो लोग शिफ्ट के हिसाब से रातभर जाग रहे हैं. ये खौफ इसीलिए क्योंकि भेड़िये अब तक 10 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं.