पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा किए गए हमले के बाद, ऑपरेशन महादेव के तहत सेना ने उन आतंकियों को चुन-चुन कर ढेर कर दिया था। इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के वीर जवानों को आज दिल्ली में सम्मानित किया गया। एक केंद्रीय मंत्री ने इन जवानों से मुलाकात की और उन्हें शॉल ओढ़ाकर व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।