ऑपरेशन सिंदूर में सीमा पर महिला कमांडो ने देश की हिफाजत की। एक महिला जवान ने बताया, "जब वो (पाकिस्तानी रेंजर्स) फायर करें हम पे तो हम भी फायर डालें।" इस ऑपरेशन के दौरान दो बीएसएफ जवान शहीद हुए, जिनकी याद में दो एलओसी चौकियों का नाम रखा जाएगा और सांबा सेक्टर में एक पोस्ट का नाम 'सिंदूर' रखने का प्रस्ताव है।