सावन का पावन महीना चल रहा है और कांवड़ यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है. 4 अगस्त को सावन का अंतिम सोमवार है. इस बीच, बिहार के भागलपुर में श्रावणी मेला चल रहा है, जहाँ 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर आधारित एक खास कांवड़ लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है. इस कांवड़ को तैयार करने में शिवभक्तों को करीब 45 दिन लगे. इसमें सेना के शौर्य के साथ देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी झलक दिख रही है. एक कांवड़िए ने कहा, "इस बार का थिंकिंग हम लोग को ऑपरेशन सिंदूर जिस तरह इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान को फैंस किया था. इस थिंकिंग से इस बार हम लोग सूजन के सुल्तान का से हम लोग पानी उठा के देवघर के लिए निकलेंगे तो वही झलक हम लोग योगी आदित्यनाथ अपने मुख्यमंत्री यूपी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छवि देखें इंडियन सेना को हम लोग सलूट कर रहे हैं." इस अनोखी कांवड़ यात्रा में कहीं देश प्रेम दिख रहा है तो कहीं सैन्य उपकरण के प्रतीक इस यात्रा की शोभा बढ़ा रहे हैं. शिव भक्तों का जोश हाई है और उन्हें अपनी मंजिल का इंतजार है. साथ ही मन में एक उम्मीद है कि इस कांवड़ के जरिए राष्ट्र भक्ति और शिव भक्ति का सन्देश युवाओं को प्रेरणा देगा.