ऑपरेशन सिंदूर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसका नाम प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 'मंगलसूत्र' के स्थान पर 'सिंदूर' चुना गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना की कार्रवाई की तुलना हनुमान के आदर्श 'तिन मुँह ही मारे' से करते हुए कहा, 'हमने केवल उन्हीं को मारा जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा.' यह कार्रवाई भारत के 'राइट टु रेस्पॉन्ड' के तहत आतंकी ठिकानों पर की गई, जिसकी सफलता पर देशभर में उत्सव और पूजा-अर्चना हो रही है.