scorecardresearch

Raksha Bandhan पर सरहद के वीरों को नमन, राखियों में 'Operation Sindoor' की झलक

रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार राखियों में 'ऑपरेशन सिंदूर' की झलक दिख रही है. देशभर में सरहद पर तैनात जवानों के लिए राखियां तैयार हो रही हैं. स्कूल और संस्थाएं जवानों के लिए राखियां बना रही हैं. ब्रह्मोस मिसाइल वाली राखी भी बाजार में उपलब्ध है. रक्षाबंधन रिश्ते और जिम्मेदारी की डोर है. वलसाड जिले का शौर्य रक्षा चैरिटेबल ट्रस्ट बीते 12 वर्षों से सरहद पर तैनात जवानों को राखियां भेज रहा है. ट्रस्ट के सदस्य खुद सरहद पर जाकर राखियां बांधते हैं. एक सदस्य ने कहा, "हमारे लिए तो वो मायका है" वाराणसी में मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर राखी तैयार कर रही हैं. मुस्लिम महिला फाउंडेशन 14 वर्षों से राखियां भेज रहा है. सूरत में एक ज्वेलरी शॉप में भी 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर ब्रह्मोस मिसाइल वाली राखियां प्रदर्शित की गई हैं. यह पर्व देशभक्ति और सम्मान का प्रतीक है.