scorecardresearch

Rakshabandhan 2025: वलसाड में अंगदान से जुड़ा अनोखा बंधन... रिया के परिवार ने अनामता को दी नई जिंदगी, रक्षाबंधन बना यादगार

वलसाड में दो परिवारों के बीच एक अनोखा बंधन स्थापित हुआ है. एक परिवार ने अपनी बेटी रिया को खो दिया था, लेकिन उनके अंगदान के फैसले ने दूसरे परिवार को नई खुशियां दीं. रिया के परिवार ने उसकी बेटी का हाथ दान करने का निर्णय लिया था. यह हाथ मुंबई की अनामता अहमद को लगाया गया, जिन्होंने पिछले साल एक दुर्घटना में अपना दाहिना हाथ खो दिया था. इस साल रक्षाबंधन का त्योहार दोनों परिवारों के लिए भावुक करने वाला था. अनामता, रिया के भाई शिवम को राखी बांधने के लिए मुंबई से वलसाड आईं. रिया के परिवार को अनामता में अपनी बेटी का ही एहसास हुआ.