पहलगाम आतंकी हमले के बाद सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के बाद बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया. गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'पूरा देश चाहता है चाहे विपक्ष हो या रूलिंग पार्टी हो, कुछ एक्शन लेना चाहिए', वहीं एनआईए हमले की जांच कर रही है.