scorecardresearch

Shimla के एक घर की तस्वीर से Pakistan के सलीम को याद आया अपना बचपन, देखें

कहते हैं मुल्क भले बदल जाए, बचपन के आंगन नहीं बदलते और यादों के आशियाने नहीं बदलते. सोशल मीडिया के जरिए शिमला के एक घर की तस्वीरें सरहद पार पहुंचीं तो बरसों पुरानी यादों में मुल्क के फासले मिट गए. शिमला के एक घर से 91 बरस के उस पाकिस्तानी बुजुर्ग का रिश्ता निकल गया जिनका दिल आज भी इस घर में बसा हुआ है. कुछ वक्त पहले फेसबुक के एक पेज पर किसी ने शिमला के एक घर की तस्वीर पोस्ट की. जैसे ही ये तस्वीर पाकिस्तान में रहने वाले सलीम कुरैशी तक पुहंची, वो घर को पहचान गए और उन्होंने इस घर में खिंचीं गई बचपन की एक तस्वीर साझा कर दी. देखें पूरी खबर.

A social media post recalled Pakistan's Saleem Qureshi's childhood memories. A picture of a house in Shimla reached on the other side of the border through social media. Saleem then shared his childhood picture from the same house. Watch this video to know the full story.