हरियाणा के पंचकूला की एक फार्मा कंपनी ने अपने 12 कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के रूप में कार दी. दिवाली का ये शानदार तोहफा देने वाली कंपनी इन दिनों खूब चर्चा में है. कार पाने वालों में कपंनी का ऑफिस ब्वॉय भी शामिल है. कंपनी के मालिक कहते हैं कि ये कार उनके कर्मचारियों की अथक मेहनत और समर्पण का ईनाम है.
The owner of this pharmaceutical company of Chakula has said to give cars to 38 more employees. Which will be the reward for the hard work and loyalty of their star employees.