scorecardresearch

Online Wedding: भारत में पंडित जी, अमेरिका में दुल्हा-दुल्हन...और हो गई शादी

अब सब कुछ ऑनलाइन हो रहा है, तो शादी क्यों नहीं. मध्य प्रदेश के सिवनी में बैठे-बैठे पंडित जी ने अमेरिका में दूल्हा-दुल्हन की ऑनलाइन शादी करा दी और नई मिसाल कायम कर दी. ये अनोखी शादी 21 मई को हुई. इस शादी में दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार के लोग अमेरिका से ऑनलाइन जुड़े और सिवनी के पंडित जी ने सिवनी से मंत्र पढ़कर उनका ब्याह रचा दिया. इस दौरान दूल्हा-दुल्हन ने पंडित जी के बताए सभी संस्कारों और रस्मों को ऑनलाइन ही पूरा किया. ये शादी हिंदू रीति रिवाज़ से धूमधाम से हुई. सिवनी के रहने वाले देवांश उपाध्याय अमेरिका में नौकरी करते हैं, इसी दौरान उनकी मुलाकात पुणे की सुप्रिया से हुई जो अमेरिका में ही नौकरी करती हैं. दोनों ने शादी करने का फ़ैसला किया, इसके बाद देवांश के परिजनों ने सिवनी के पंडित राजेंद्र पांडे से मिलकर शादी की तारीख तय कराई और अमेरिका रवाना होने से पहले उन्होंने पंडित जी से ऑनलाइन जुड़कर शादी कराने की बात कही. फिर 21 मई को पंडित जी ने ऑनलाइन जुड़कर देवांश और सुप्रिया की शादी करा दी. इस विवाह संस्कार को पूरा करने के लिए पंडित जी को क़रीब 4 लाख 20 हज़ार रुपये दक्षिणा में दिये गये.

Now everything is happening online, so why not get married. Sitting in Seoni, Madhya Pradesh, Pandit ji got the bride and groom married online in America and set a new example. This unique marriage took place on 21 May. In this marriage, the bride and groom and their family members connected online from America and Pandit ji of Seoni got them married by reciting mantras from Seoni. During this, the bride and groom completed all the rites and rituals told by Pandit ji online.