scorecardresearch

Panna Diamond: रातों रात मजदूर की बदली किस्मत! पन्ना में खुदाई में मिला 11 कैरेट का हीरा, अब करेगा ऐशो आराम

मध्यप्रदेश के पन्ना में एक आदिवासी मजदूर रातों रात लखपति बन गया है. मजदूर को हीरे की खदान में काम करते समय 11 कैरेट 95 सेंट का एक हीरा मिला है. इस हीरे की अनुमानित कीमत 40,00,000 रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. मजदूर माधव ने नियमों का पालन करते हुए इस हीरे को पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है. अब यह हीरा नीलामी के लिए रखा जाएगा. नीलामी से प्राप्त रकम में से 12.5 फीसदी रॉयल्टी काटकर बाकी बची रकम मजदूर को दे दी जाएगी. इस खोज ने मजदूर के जीवन में बड़ा बदलाव ला दिया है और उसे आर्थिक रूप से मजबूत किया है. पन्ना जिला अपने हीरे के भंडार के लिए जाना जाता है.