scorecardresearch

Banaras: पीएम मोदी ने जिस दुकान पर पी थी चाय, दुकानदार की तबीयत बिगड़ी तो प्रधानमंत्री ने खुद लिया हालचाल

बनारस के सांसद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. उनका अपने संसदीय क्षेत्र से नाता कितना गहरा है, ये तब नजर आया जब उनके प्रनितिधि पप्पू टी स्टॉल को चलाने वाले विश्वनाथ सिंह का हाल जानने पहुंचे. दरअसल वाराणसी के अस्सी में मौजूद बनारस में पप्पू चाय वाले की मशहूर और पुरानी दुकान है. इस दुकान के मालिक विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू हैं. जिनकी तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें आनंदमयी अस्पताल में भर्ती कराया गया था उनकी सेहत का हालचाल खुद पीएम मोदी लगातार लेते रहे.

The MP from Banaras is Prime Minister Narendra Modi himself. How deep his connection with his parliamentary constituency is, was visible when his representative Pappu came to inquire about the condition of tea stall owner Vishwanath Singh.