scorecardresearch

Parliament Canteen में अब सेहत का तड़का! बदल गया सांसदों की थाली का मेन्यू

संसद भवन की कैंटीन में अब सांसदों को सेहतमंद और संतुलित भोजन परोसा जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइंस के बाद कैंटीन के मेन्यू में बड़ा बदलाव किया गया है. इस बार जो मानसून सत्र है, उसके अंदर सारे सांसदों को हेल्थी खाना दिया जाएगा. अब मसालेदार खाने की जगह क्विनोआ पुलाव, बाजरे की रोटी, रागी और ज्वार का चीला, मखाना भेल और चना चाट जैसे पौष्टिक व्यंजन शामिल किए गए हैं. स्वीट डिश में शुगर फ्री मिक्स मिलेट खीर और ताजे फल मिलेंगे. नॉन-वेजिटेरियन के लिए ग्रिल्ड चिकन और उबली सब्जियां भी मेन्यू का हिस्सा हैं. यह बदलाव कम कार्बोहाइड्रेट, कम सोडियम और कम कैलोरी वाली डिशेज को प्राथमिकता देता है, जिनमें फाइबर और प्रोटीन की उच्च गुणवत्ता है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में बढ़ते मोटापे पर चिंता जताते हुए सभी केंद्रीय सांसदों के लिए हेल्दी डाइट गाइडलाइंस जारी की थीं. इस पहल का उद्देश्य पूरे देश को यह संदेश देना है कि "अगर स्वस्थ रहेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया." संसद की थाली में यह बदलाव सिर्फ सांसदों के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए एक संदेश है कि फिट इंडिया की शुरुआत वहीं से होनी चाहिए जहां से इंडिया चलता है.