scorecardresearch

Parliament Canteen: संसद की कैंटीन में अब सेहत का तड़का... जानिए अब क्या-क्या मिलेगा खाने में

संसद की कैंटीन में अब सांसदों को सेहतमंद खाना परोसा जाएगा. संसद भवन में अब मसालेदार खाने की जगह पोषण से भरपूर और संतुलित भोजन मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की नई गाइडलाइंस के तहत संसद की कैंटीन में फिटनेस पर जोर दिया गया है. मेन्यू में कई बदलाव किए गए हैं, जैसे मसालेदार कढ़ी की जगह किनोवा खिचड़ी और देसी पूड़ी की जगह बाजरे की रोटी शामिल की गई है. रागी ज्वार का चीला, मखाना भेल और चना चाट जैसे विकल्प भी उपलब्ध होंगे.