मध्य प्रदेश के इंदौर में पातालपानी से कालाकुंड के बीच पर्यटकों के लिए हेरिटेज ट्रेन चलाई जा रही है. यह ट्रेन मानसून के मौसम में शुरू की जाती है और गर्मियों तक चलती है. 10 किलोमीटर के इस छोटे से सफर में सैलानियों को कुदरत के संवारे अद्भुत दृश्य देखने को मिलते हैं. यह एक मीटर गेज ट्रेन है जिसमें दो एसी और चार नॉन-एसी कोच हैं. यह यात्रा प्राकृतिक सुंदरता के लिए जानी जाती है, जिसमें सफर के दौरान कई सुरंगे और झरनों के मनमोहक दृश्य देखने को मिलते हैं. यह ट्रेन हफ्ते में सिर्फ शनिवार और रविवार को चलाई जाती है.