सोशल मीडिया पर बाप-बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें पायलट बिटिया ने विमान के अंदर जिस तरह से अपने पिता से प्यार जताया है. लोग उसके कायल हो गए हैं. एक सीट पर अपने पिता को बैठे हुए देखकर वह जाते ही सीधे पापा के पैर छू लेती है और पिता भी मुस्कुरा कर उसे आशीर्वाद देते हैं. इसके बाद पायलट बेटी अपने पिता के गले लग जाती है.
The video of father-daughter is going viral on social media. In this, the way the pilot daughter has expressed her love for her father inside the plane. People have become convinced of him.