scorecardresearch

बद्रीनाथ की चोटियों के बीच जमकर लोग कर रहे मस्ती, हो रही बाइक रेस

घूमने-फिरने के साथ एडवेंचर के शौकीन लोग बद्रीनाथ की बर्फीली चोटियों पर जमकर मस्ती कर रहे हैं. यहां भारी बर्फबारी के बीच मानापास देवताल झील से एमटिबी साइकिलिंग एंड मोटर बाइक रेस शुरू हुई है. दुनिया की सबसे ऊंची झील 'देवताल झील' के पास बाइकर्स लुत्फ उठा रहे हैं.