रामनगरी अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है. 42 किलोमीटर लंबी आस्था की ये परिक्रमा आज शाम शाम 4 बजकर 45 मिनट पर पूरी हो जाएगी. कोसी परिक्रमा की शुरूआत कल यानी की शनिवार शाम 6 बजकर 32 से हुई. भगवान राम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद इस बार श्रद्धालुओं में दुगना उत्साह देखा जा रहा है है. इस बार लाखों की संख्या में श्रद्धालु रामनगरी में दिखाई दे रहे हैं.