scorecardresearch

Chandrayaan 3: Mission Moon की सफलता के बाद चंडीगढ़ से लेकर नागपुर तक लोग जश्न में डूबे लोग, देखिए रिपोर्ट

मिशन चंद्रयान-3 की कामयाबी के साथ ही देशभर में जश्न शुरू हो गया. चंडीगढ़ में लोग ढोल की थाप पर डांस करते नज़र आए. इस दौरान वहां मिठाई बांटी गई. इस ख़ास मौक़े पर दिव्यांग बच्चे भी तिरंगे के साथ दिखाई दिए. गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने इस सफलता पर सभी को बधाई दी...दोनों नेताओं ने दिल्ली में साथ बैठकर इस कामयाबी को देखा और फिर तालियां बजाकर वैज्ञानिकों और देशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

With the success of Mission Chandrayaan-3, celebrations started across the country. In Chandigarh, people were seen dancing to the beats of Dhol. During this sweets were distributed there. Divyang children also appeared with the tricolor on this special occasion. Home Minister Amit Shah and BJP President J.P.Nadda congratulated everyone on this success.