scorecardresearch

Sagarpur थाने के SHO को लोगों ने लड्डुओं से तौला, लोगों को प्यार देख हुए इमोशनल

आप अपनों का या फिर किसी परिचित का जन्मदिन घर या घर से बाहर मनाते हैं. ये तो जाहिर सी बात है ही लेकिन तब क्या हो, जब जन्मदिन किसी थाने में मनाया गया हो, वो भी पूरे धूमधाम और ढोल-गाने-बाजे के साथ. जी हां सोमवार को दिल्ली के सागरपुर थाने में कुछ ऐसी ही खुशनुमा तस्वीर दिखी. जहां इलाके के लोगों ने अपने एसएचओ साहब के जन्मदिन पर केक काटकर कुछ ऐसे जश्न मनाया.

You celebrate the birthday of your loved ones or any acquaintance outside the home or home. This is an obvious thing, but what if the birthday is celebrated in a police station, that too with great fanfare and drums and music.