scorecardresearch

भीषण गर्मी से लोगों को मई के पहले सप्ताह में मिलेगी राहत, बारिश की संभावना

देश में गर्मी अपने चरम सीमा पर है. रोज तापमान एक नया रिकॉर्ड बना रहा है. लोगों का हाल बेहाल है. कड़कड़ाती धूप में निकलने से लोग परहेज कर रहे हैं. ऐसे में गर्मी से परेशान लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. मौसम विभाग ने कहा है कि मई महीने की शुरुआत में गर्मी से राहत मिल सकती है. बता दें कि मौसम विभाग ने कहा है कि मई के पहले हफ्ते में बारिश की संभावना है.

Summer is at its peak in the country. Daily temperature is setting a new record. The condition of the people is miserable. People are avoiding going out in the scorching sun. In such a situation, there is a good news for the people troubled by the heat. The Meteorological Department has said that there can be relief from the heat in the beginning of May. Let us inform that the Meteorological Department has said that there is a possibility of rain in the first week of May.