scorecardresearch

तेल की बढ़ती कीमतों से मिल सकती राहत! जानिए सरकार का क्या है प्लान?

जब जब महंगाई बढ़ती है उसका मुख्य कारण बढ़ते पेट्रोल डीज़ल के दाम होते हैं. वैसे लोग पिछले दिनों महंगे पेट्रोल से त्रस्त थे, लेकिन उसके बाद थोड़ी राहत केंद्र और राज्यों ने दी. अब गुड न्यूज़ ये है कि तेल के दाम एक बार फिर सस्ते हो सकते हैं. लोगों को जल्द ही सस्ते पेट्रोल डीजल की शुभ सौगात मिल सकती है.तेल की कीमतें घटाने के लिए सरकार ने अपना भंडार खोलने का फैसला किया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और दक्षिण कोरिया के साथ मिलकर भारत ने खास प्लान बनाया है. क्या है ये प्लान और कैसे होगा इसका फायदा.देखिए ये रिपोर्ट

Oil prices may once again be Cheap. The government has decided to open its reserves to reduce oil prices. India along with America, Britain, Japan, and South Korea has made a special plan because of the increased oil prices in the international market.