scorecardresearch

पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज फिर बढ़ीं, देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें

पेट्रोल-डीजल के दाम आज बुधवार को फिर बढ़ा दिए गए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price Today) में 35 पैसे की बढ़ोतरी की है. IOCL के आज जारी रेट के मुताबिक, मुताबिक दिल्ली में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल 106.19 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं डीजल के दाम 94.92 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में भी तेजी जारी है. देखें 5 मिनट में 25 बड़ी खबरें.

Petrol and diesel prices have been increased again on Wednesday. Government oil companies have increased the prices of petrol and diesel by 35 paise today. According to the rate released today by IOCL, according to the Indian Oil (IOC) pump in Delhi, petrol is being sold at Rs 106.19 per liter. At the same time, the price of diesel has reached Rs 94.92 per liter. In the international market, the price of crude oil also continues to rise. Watch the video to know more.