scorecardresearch

Pinaka Rocket Launcher: भारत का मल्टी बैरल रॉकेट लॉंचर पिनाका का नया अवतार, अब 37 किलोमीटर की जगह 75 किलोमीटर के पार होगी रेंज

भारतीय सेना की ताकत में बड़ा इजाफा होने वाला है. स्वदेशी मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर पिनाका अब पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली हो गया है. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत विकसित एक्सटेंडेड रेंज गाइडेड रॉकेट सिस्टम ने हाल ही में अपना यूज़र ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह जल्द ही भारतीय सेना में शामिल कर दिया जाएगा. अब तक पिनाका की मारक क्षमता 37 किलोमीटर थी, लेकिन नए वर्जन के तहत इसकी मारक क्षमता बढ़कर 75 किलोमीटर से भी ज्यादा हो जाएगी. यह क्षमता दुश्मन के ठिकानों को पहले से दोगुनी दूरी से तबाह करने में सक्षम होगी. यह रक्षा क्षेत्र से जुड़ी एक महत्वपूर्ण खबर है, जिसमें पिनाका का नया वर्जन भारतीय सेना की युद्धक क्षमताओं को कई गुना बढ़ा देगा.