scorecardresearch

Mirror Writing: एक अनोखा हुनर ऐसा भी... उत्तर प्रदेश के दादरी से निकलकर मिरर राइटिंग की दुनिया में छाए पीयूष गोयल

उत्तर प्रदेश के दादरी में रहने वाले पीयूष गोयल भारत के अनोखे मिरर राइटर हैं. वे उल्टी दिशा में लिखते हैं जिसे शीशे में देखने पर सीधा पढ़ा जा सकता है. 58 वर्षीय पीयूष गोयल ने भागवत गीता, हरिवंश राय बच्चन की मधुशाला, गीतांजलि, रामचरित मानस, चाणक्य नीति और अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं सहित कई रचनाओं को मिरर राइटिंग में उतारा है.