खेल जगत में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रपति ने खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया है. राष्ट्रपति भवन में एक विशेष समारोह ये अवॉर्ड में दिए गए. 12 खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया गया है. 35 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड और 10 खिलाड़ियों को द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया है. टोक्यो ऑलम्पिक्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया, तो वहीं कुश्ती में रवि दहिया, हॉकी में पीआर श्रीजेश और मनप्रीत सिंह को भी किया सम्मानित किया गया.
The President has awarded sports awards to the players who have performed well in the sports world. These awards were given in a special ceremony at Rashtrapati Bhavan. Major Dhyan Chand Khel Ratna Award has been given to 12 players. 35 players have been honored with Arjuna Award and 10 players have been honored with Dronacharya Award. Neeraj Chopra, who won the gold medal in Tokyo Olympics, was awarded the Major Dhyan Chand Khel Ratna Award, while Ravi Dahiya in wrestling, PR Sreejesh and Manpreet Singh in hockey were also honored.