scorecardresearch

PM Modi Meditation: पीएम मोदी की 45 घंटे की ध्यान साधना हुई पूरी, Vivekananda Rock Memorial से रवाना हुए प्रधानमंत्री

कन्याकुमारी में विवेकानंद शिला पर प्रधानमंत्री मोदी की ध्यान साधना संपन्न हो गई है. वे वहां से रवाना हो चुके हैं. पीएम मोदी ने 30 मई को चुनाव प्रचार संपन्न होने के बाद यहां पहुंचकर करीब 45 घंटे की ध्यान साधना शुरु की थी. आज तीसरे दिन उन्होंने अपनी साधना संपन्न की. फिर वे फेरी से तिरुवल्लुवर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने रवाना हुए. वहां से वे कन्याकुमारी जाएंगे और फिर हेलिकॉप्टर से वे तिरुवनंतपुरम रवाना हुए, जहां से वे दिल्ली लौटेंगे. सैकड़ों वर्ष पहले जहां स्वामी विवेकानंद ने साधना की, वहीं अब पीएम मोदी ने भी ध्यान लगाया.

In this Video, Prime Minister Modi's meditation has been completed at Vivekananda Rock in Kanyakumari. He has left from there. PM Modi reached here after the completion of election campaign on 30 May and started meditation for about 45 hours.