प्रधानमंत्री मोदी ने आज पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचकर उन नौजवानों का आभार जताया जिनके पराक्रम के आगे पाकिस्तान के पसीने छूट गए और पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब भी किया जिसमें पाकिस्तान ने आदमपुर में हमले का प्रोपगैंडा किया था. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने ही सीजफायर कराया है. इसे लेकर विपक्ष तीसरे मुल्क के दबाव का सवाल उठा रहा है. संसद के विशेष सत्र की मांग कर रहा है हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये साफ कर दिया कि कश्मीर मसले पर किसी तीसरे देश का दखल मंजूर नहीं है.